![](https://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2025/01/1000510727-1024x461.jpg)
महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)।नौतनवां विकासखंड अंतर्गत रतनपुर स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार कक्ष में नेशनल मिशन आन एडिविल आयल (आयलसीड) योजना अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सुधाकर चक्रवर्ती द्वारा कृषकों को कृषि यंत्रीकरण के साथ-साथ तोरी,राई और सरसों का लाइन से बैज्ञानिक खेती के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई। एडीओ एजी सोनू कुमार ने उपस्थित किसानों को दो दिवसीय प्रशिक्षण मे जागरूक करते हुए तिलहन दलहन आदि फसलों की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया।
इस दौरान इंचार्ज आशुतोष चौरसिया, एटीएम सर्वेश, बीटीएम श्यामदेव,रतन कुमार मिश्रा, राजेश पाण्डेय, चिक्कू लाल श्रीवास्तव, प्रदीप दूबे, सीताराम, राजू साहनी, फिरोज खान, रवि कुमार सहित अधिक संख्या में क्षेत्रीय कृषक मौजूद रहें।
More Stories
देशी तमंचे और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
युवती से पहले किया दुष्कर्म ,वीडियो दिखा करता था ब्लैक मेल
दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदनों में संशोधन करें छात्र