July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सपा जिलाध्यक्ष ने एग्जिट पोल को बताया फर्जी पोल

मंडल की चारों सीट इंडिया गठबंधन जीत रही है सरकार बनाने जा रही है

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश में 04 जून 2024 को निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित कराने के संबंध मे प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए l जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने कहा कि बीते 01 तारीख को 6:30 बजे सातवें चरण के मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद पूरे देश की जनता खासकर विपक्ष के नेताओं को भ्रमित करने के लिए उनपर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए भाजपा के इशारे पर जो एग्जिट पोल दिखाया गया वह पूरी तरह से फर्जी है l जनता के एग्जिट पोल मे भाजपा पूरे देश मे हारने जा रही है। जिलाध्यक्ष ने एग्जिट पोल पर सवालिया निशान खड़ा किया l प्रशासनिक अधिकारियों मतगणना के अधिकारियों का झुकाव सत्ता रूढ़ दल की तरफ बना रहे और विपक्ष के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट जाए l इन्ही सब चीजों को प्रायोजित करने के लिए भाजपा के इशारे पर शेयर बाजार के कुछ ब्रोकरों द्वारा तैयार किया गया यह झूठा एग्जिट पोल है। हरियाणा में 10 सीटे है एग्जीट पोल ने भाजपा को 16 से 19 सीट दे रहा। इस एग्जीट पोल पर कैसे कोई भरोसा करेगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह ने कहा कि मीडिया भाजपा सरकार का गुणगान कर रही है l बहराइच लोकसभा मे 1885 बूथ है और कुल 1885 बूथों का फार्म 17( ग) हमारे पास है l रिटर्निग ऑफिसर के हस्ताक्षर है कि कितने वोट पड़े कितने वोट नही पड़े है l1885 बूथों का आकलन हमारे पास है जिसके हिसाब से कुल 1055815 वोट पड़े है l मतगणना में धांधली की संभावना है l इस धांधली से बचने के लिए सपा कार्यकर्ता काउंटिंग एजेंट ने पूरी तैयारी कर ली है। इस मंडल की चारों लोकसभा सीट (बहराइच,श्रावस्ती,गोंडा, कैसरगंज) जीत कर इंडिया गंठबंधन 295 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रहा है। प्रेस वार्ता मे विधायक कैसरगंज आंनद यादव,लोकसभा प्रत्याशी रमेश चंद्र गौतम,पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव,पूर्व विधायक के0 के0 ओझा,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जफ़र उलला खान,महिला सभा जिलाध्यक्ष मनु देवी सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहें।