Saturday, November 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखत्री महिला कल्याण समिति का भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ संपन्न

खत्री महिला कल्याण समिति का भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ संपन्न

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) गोरखपुर महानगर में खतरी महिला क्लब की तरफ से 11 मई 2024 को इंस्टालमेट मीटिंग का कार्यक्रम होस्ट अपेक्षित ‘रॉयल रेजीडेंसी होटल गोलघर में आयोजित किया गया था यह कार्यक्रम शाम 4 बजे शाम से शुरू हुआ था सभी मेम्बर का वेलकम प्रेसिडेंट अंजू मल्होत्रा तथा बोर्ड मेम्बर के ‌द्वारा हुआ था सभी पास प्रेसिडेंट ने दिया जला कर के कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया ममता सूरी ने गणेश वंदना की प्रस्तुति की तथा सुदेश बेरी में सुन्दर भजन गा कर सबका मन मोह लिया था प्रेसिडेंट अंजू मल्होत्रा पिछले साल की रिपोर्ट दी तथा सेक्रेट्री कोमलजित कोहली तथा खजांची कामनी सचदेवा ने बखूबी से खर्चा का ब्यौरा भी दिया दूसरी बार प्रेसिडेंट बनाने पर पास प्रेसिडेंट ने खतरी सभा को लव ऑफ टोकन दिया और लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सीनियर मेम्बर सुदेश बेरी, रजनी अरोड़ा, राधा कक्कड़, रानी मेहरोत्रा, रस्मी आनंद, डिंपल चड्‌ढा, सुनीता सयाल, पूनम खुल्लर, मधु भाटिया, संध्या गंभीर, सिखा विज तथा आदि अन्य मेम्बर्स भी सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे इस प्रकार कार्यक्रम खत्री महिला का कार्यक्रम काफी सफल रहा है आखिर में लोगों ने लजीज व्यंजन का आनंद लेते हुए सभी ने खूब मस्ती भी की आए हुए अतिथियों का खत्री महिला ने धन्यवाद देते हुए आभार भी व्यक्त किया।।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments