बड़हलगंज/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा )
क्षेत्र के सीधेगौर मायके शादी में आयी विवाहिता मीरा यादव की करेंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद शादी के घर मे मातम पसर गया।
घटना के बारे में सीधेगौर नई बस्ती निवासी तूफानी यादव ने बताया कि रविवार को उनके घर लड़की की शादी थी, जिसमे उनकी 35 वर्षीय पुत्री मीरा पति जसवंत यादव निवासी बेलवा दाखिली शामिल होने आयी थी। घर में माड़ो सजाया गया था। जिसमे लाइट लगाया गया था। दोपहर में हम लोग घर के बाहर बैठे थे कि तभी घर के अंन्दर से आवाज आयी, अंदर जाकर देखा तो मेरी पुत्री मीरा कटरैन से चिपकी थी। कटरैन मे करेंट उतरा था। लाइट काटकर मीरा को लेकर सीएचसी बड़हलगंज पहुचा गया। जहा चिकित्सको ने मीरा को मृत घोषित कर दिया।
करेंट लगने से विवाहिता की मौत
RELATED ARTICLES