
बदायूं(राष्ट्र की परम्परा) थाना कोतवाली बदायूँ पर तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर मौ0 शारिक अंसारी व अंकित मलिक द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिजेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन में थाना कोतवाली के अधिकार क्षेत्र में खोए हुए मोबाइल फोन की शिकायतों पर तकनीकी जाँच करते हुए माह फरवरी में खोये हुए 1,00,000 रूपये की कीमत से अधिक के 07 मोबाइल फोन बरामद किये, जिनको उनके मालिकों (शिकायतकर्ताओ) को रविवार 10.03.2024 को थाना कोतवाली पर बुलाकर वापिस किया गया।
खोया हुए मोबाइल प्राप्त करने पर मोबाइल मालिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा सभी ने कोतवाली पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
More Stories
हमारे शब्द और सोच
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग