Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभाटपार रानी क्षेत्र के टीकम पार में पुनः दूसरी टूटा पुलिया महज...

भाटपार रानी क्षेत्र के टीकम पार में पुनः दूसरी टूटा पुलिया महज दो माह में बनाना पड़ा है

भाटपाररानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

फॉलो अप खबर

प्राप्त समाचार के मुताबिक देवरिया जिले के,भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विगत करीब दो माह में दो दो बार क्षतिग्रस्त हो चुके पुलिया का यह तस्वीर है जो कि विगत दो माह में अब दूसरी बार टूटने पर दुबारा बनने से पूर्व की तस्वीर है जो सामने आई है जिसमें इस पुल को महज अभी कुछ दिनों पूर्व ही पुरानी पुलिया पर पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार जनों के द्वारा रिपेयर मरम्मत की कराई गई थी जो दूसरी या टूट गई जिस वजह से अब जबकि जबकि यह सड़क दुबारा बनी फिर भी आंशिक रिपेयर ही की गई है बजाए बार बार टूट रहे सड़क की पुलिया बदलने अथवा स्लैब डलवाने के यह सड़क टीकमपार होकर भिंगारी बजार को जाती है। जो कि सड़क रिपेयर के बाद से महज एक महीने तक ही चल सकी है। जो कि टूटी पुलिया की मरम्मत एक बार पूर्व में की गई थी लेकिन मात्र एक माह में ही फिर से इस पुलिया के टूट जाने से अब एक बार फिर से दुबारा से भी इसे आंशिक तौर पर ही रिपेयर की जा सकी है। आने जाने वाले राहगीर आते जाते तो हैं किन्तु परेशान हो कर आ जा रहे हैं कि कहीं लेने के देने ना पड़ जाएं। जब तीसरी बार यह पुल टूट पड़े।


जिससे कि यहां कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
आखिर गंभीर दुर्घटना होने की इस्थिति में।उक्त के संबंध में जिम्मेदारी किसकी होगी वहीं पीडब्ल्यूडी के एक्सियन से उनके दूरभाष 9919586263 पर जब वार्ता करना चाहा गया तो उनके द्वारा पत्रकार का फोन नहीं उठाया गया लगातार तीन बार घंटी बजते रहने पर भी नहीं उठाया गया है फोन। वैसे प्रायः देवरिया जिले के सभी पत्रकार की एक ही शिकायत है कि जिले में तैनात वर्तमान जिलाधिकारी जबसे आए हैं पत्रकारों तक के फोन कोई भी अधिकारी नहीं उठा रहे हैं। इसकी शिकायत प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तक से पत्रकार कर चुके हैं। फिर भी अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं। दूसरी तरफ सत्ता पर काबिज लोग जनता/पत्रकार का फोन नहीं उठाने वाले देवरिया जिला प्रशासन की उदाशीनता में भी राम राज्य होने के दावे कर गांव चलो अभियान चलाने का कार्य कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments