
बघौचघाट। (राष्ट्र की परंपरा)
पथरदेवा विकास खंड क्षेत्र के मेदीपट्टी स्थित श्री नर्वदेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ के दौरान मंदिर समिति के द्वारा शहनाई के गुंज के बीच सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान रविवार को 21 जोड़े वैदिक मंत्रोचार के बीच दांपत्य सूत्र में बंधे। विवाह समारोह में पहुंचे लोगों ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। सुबह से ही मंदिर परिसर विवाह स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी थी। विवाह कार्यक्रम के दौरान लोगों के लिए नाश्ता और भोजन का व्यवस्था किया गया था। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव की ओर से वर वधु को शादी के कपड़े,गहने,गृहस्थी के समान आदि उपहार में दिया गया। विवाह समारोह में शामिल हुए सपा पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि निर्धन कन्याओं का विवाह कराना एक पुनीत कार्य है।वही ग्राम प्रधान संरक्षक गिरजा लाल श्रीवास्तव,अध्यक्ष सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव,गीता श्रीवास्तव आदि ने नव दंपती को उपहार देकर वैवाहिक जीवन सुखद होने का आशीर्वाद दिया।
ये बधे सूत्र में बंधे अंजू,सुमन गौतम,शीतल गौतम,पिंकी, निर्मला,चंदा,रचना यादव ,निशा तिवारी,नेहा पटेल,सरिता प्रजापति,प्रियंका गौतम,निरमा प्रसाद, पूजा,ज्योति,प्रतिमा प्रसाद,खुश्बू,रिंकी,कंचन,मीना,शिल्पा,नंदनी एक दूजे के हुए।इस दौरान महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी महाराज ने वर वधु के जीवन सुखद होने का आशीर्वाद दिया।वही समारोह के दौरान लोक गायक गोपाल राय,संजय मिश्रा, बलराम बाली अन्य कलाकारों ने अपने गीतों से समा बाधा।विवाह समारोह में जुटी भारी भीड़ को नियंत्रण हेतु थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय पुलिस टीम के साथ शांति व्यवस्था कायम कर सकुशल संपन्न कराए।सपा पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी,पूर्व मेयर सत्या पांडेय गोरखपुर,महिवाल जायसवाल,पिंटू सरकार,भीम यादव,राजेश दूबे,वेद प्रकाश तिवारी,डा अमित मणि त्रिपाठी,अभिषेक श्रीवास्तव,इं रंजीत गौतम,नीरज श्रीवास्तव,मंजूर हसन,फखरुद्दीन खान,डा अमित मणि त्रिपाठी,राणा प्रताप सिंह,मुन्ना राय, जय प्रकाश जिद्दी,संरक्षक ग्राम प्रधान गिरजा लाल श्रीवास्तव,पूर्व प्रधानाचार्य मधुसूदन मणि त्रिपाठी, आयोजक सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव,गीता श्रीवास्तव,प्रिया श्रीवास्तव,देवेंद्र लाल श्रीवास्तव,राजेंद्र राय,विशाल श्रीवास्तव,उपेंद्र लाल श्रीवास्तव,आलोक राय, टुनटुन बाबा, बृजेश पांडेय,विजय दास,अतुल श्रीवास्तव,संजय दूबे, राजेश दूबे,आचार्य राजू मिश्र,सुभाष यादव,उमेश यादव, परमेश मिश्रा,राजन लाल श्रीवास्तव,विवेक राय,पत्रकार राजू प्रसाद श्रीवास्तव,राजीव प्रसाद,सुजीत यादव,मुकेश यादव,भीम यादव, हरिकेश लाल श्रीवास्तव,राजू राय,जय प्रकाश राय,प्रमोद दूबे,असलम खान आदि ने वर वधु को आशीर्वाद दिया।
More Stories
दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रवादी चिंतक थे डॉ. मुखर्जी
एक श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण ही डॉ. मुखर्जी का था सपना
लक्ष्य का मात्र 3.41% पौध उठान, अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल