Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसंविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ सम्मेलन

संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ सम्मेलन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर के गोकुल मैरिज हॉल में संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ सम्मेलन माननीय ओपी यादव जी राष्ट्रीय सचिव सपा के संयोजन एव देख में भारी भीड़ गोकुल मैरिज हॉल में एकत्र हुई। जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मिठाई लाल भारती राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबेडकर वाहिनी समाजवादी पार्टी जी रहे। और भारती जी ने अपने संबोधन में कहा की समाजवादी पार्टी डॉक्टर अंबेडकर डॉ लोहिया के सपनों का भारत बनाना चाहती है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने जो पी डी ए बनाया है उसमें निश्चित रूप से बहुजन समाज का भला होगा और उन्होंने खास करके दलित समाज से अपील किया कि 2024 के चुनाव में संविधान को बचाने व लोकतंत्र की रक्षा करने हेतु पूरी ताकत से साथ श्री अखिलेश यादव जी का साथ दे ताकि संविधान व लोकतंत्र की रक्षा हो सके। भारी साजिश के तहत भाजपा द्वारा सरकारी नौकरी व बाबा साहब द्वारा दिए गए आरक्षण को खत्म करना चाहती है जिससे सांप्रदायिक शक्तियों को रोका जा सके । भाजपा षड्यंत्रकारी नीति के तहत हिंदू मुस्लिम को आपस में लड़ा कर मंदिर मस्जिद के नाम पर नफरत फैलाकर जनहित के मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाकर पुन: सत्ता में काबिज होना चाहती है। जिससे सावधान होकर इनके बहकावे में ना आकर इनको सत्ता से बेदखल करने की जरूरत है
71 लोकसभा सलेमपुर के नेता श्री ओ0 पी0 यादव जी मुख्य अतिथि एव विशिष्ट अतिथियो के साथ-साथ दलित समाज के आए सभी सम्मानित जनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि 2024 का आम चुनाव देश की दशा और दिशा तय करेगा। दुर्भाग्य से भाजपा पुन: सत्ता में आती है तो यह देश का अंतिम चुनाव होगा। हमें और आपको संकल्प लेकर जाना चाहिए कि हर हाल में बीजेपी को 2024 के चुनाव में सत्ता से बेदखल करेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में सभी साथियों का आभार व्यक्त किये । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक माननीय सुरेश यादव जी पूर्व विधायक माननीय स्वामीनाथ यादव जी, माननीय पूर्व विधायक मनबोध प्रसाद जी भलुअनी नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश कुमार वरिष्ठ सपा नेता एन 0पी यादव रणवीर यादव प्रमोद गौतम रामनारायण यादव सुरेंद्र यादव विजय यादव अरविंद कुमार गुण प्रदीप यादव सभासद मानसिंह यादव रंजना भारती अशोक यादव मनोज लारी लारी सोनू पांडे सभासद इंजीनियर वीरेंद्र भारती जी राष्ट्रीय सचिव अंबेडकर वाहिनी श्री श्याम बहादुर भारती जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना भारती जी श्री राम नारायण यादव जी संतोष भारती प्रधान सुझाव राम प्रताप प्रधान अनिल प्रधान अमरजीत कनौजिया प्रधान श्रम इकबाल प्रधान गुलाबचंद कनौजिया प्रधान सुनील गौतम जितेंद्र भारती प्रधान सूरज यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्षसंजय यादव अमित जी मिथिलेश यादव पवन यादव ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र पासवान ब्लॉक अध्यक्ष सलेमपुर राकेश यादव सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं समाजवादी साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष श्री व्यास यादव जी व संचालक श्री प्रमोद गौतम जिला सचिव सपा द्वारा किया गया।

RKP News गोविन्द मौर्य
RKP News गोविन्द मौर्यhttp://www.rkpnewsup.com
I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments