बघौचघाट (राष्ट्र की परम्परा)
बसडिला गांव से बारात लेकर गई बोलेरो गाड़ी कोटवा मोड स्थित एक मैरिज हॉल से रविवार देर शाम चोरी हो गई।गाड़ी मालिक ने मामले में पुलिस को तहरीर दी हैं। पुलिस छान बीन में जुटी है।
बघौचघाट थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी शत्रुघ्न राय अपना बोलेरो गाड़ी को बसडिला गांव से बारात लेकर रामपुर कारखाना थाना अंतर्गत कोटवा मोड़ स्थित एक मैरिज हॉल में गए थे। बारातियों के साथ खाना खाने के बाद वापस गाड़ी के पास आए तो बोलेरो वहा नहीं था। काफी खोजबीन करने के उपरांत घटना की सूचना रामपुर कारखाना पुलिस को दिए।मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। गाड़ी मालिक शत्रुघ्न राय ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम