बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील क्षेत्र हरनहीं-सोनाड़ी मार्ग पर शनिवार की सुबह जोगिया मोड़ पर धान के खेत में, नवविवाहिता की निर्मम हत्या कर गद्दे में लपेट कर धान के खेत में फेंकी गई है।
जनपद में दिल दहला देने वाली घटना से क्षेत्र में दहशत, बरहज तहसील क्षेत्र के हरनहीं-सोनाड़ी मार्ग पर शनिवार की सुबह, जोगिया मोड़ धान के खेत में नवविवाहिता की निर्मम हत्या करके गद्दे में लपेटकर प्लास्टिक की रस्सी से बांधकर फेंकी गई है, शव के पास काले रंग के दो ट्राली बैग में कुछ सामान भी रखे हुए थे। जिसकी सूचना आने जाने वाले लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस कार्यवाही में जुट गई। शव के मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। मौके पर पहुँची भलुअनी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया हैं।
सूचना पर पहुचे क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव ने घटना की जानकारी ली, खबर लिखे जाने तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी ।

You missed