Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसार्वजनिक रास्ते पर दबंगो ने बांस और लकड़ी से रास्ता रोककर किया...

सार्वजनिक रास्ते पर दबंगो ने बांस और लकड़ी से रास्ता रोककर किया कब्जा

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)24 सितम्बर…
थाना कोतवाली जरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर में ग्रामवासी ग्राम समाज की जमीन पर लगभग 60 वर्षों से बने रास्ते पर से होकर अपने घर व खेत आते-जाते थे। जिसे गांव के ही दबंग प्रवृत्ति व्यक्ति नुरुलहसन, तसव्वर, मोहम्मद हसन और कमरूलहसन के द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा करके बांस और लकड़ी से रास्ता रोक दिया। जिससे ग्राम वासियों को अपने घर व खेत आने – जाने में समस्या होने लगी।

ग्राम प्रधान अरशद खान ने बताया कि ग्राम वासियों के द्वारा हमसे शिकायत की गई। जिस पर हमारे द्वारा गांव में ग्रामवासियों के साथ खुली बैठक की गई। बैठक में पंचायत ने निर्णय लिया कि ग्राम समाज की जमीन को कब्जा करना गलत है। इसलिए हमने मौके पर जाकर रास्ता खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन दबंग नुरुलहसन और अन्य ने मेरे और गांव वालों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दर्ज करवा दिया।
हमारे द्वारा उप जिलाधिकारी तुलसीपुर और थाना कोतवाली जरवा पर प्रार्थना पत्र दिया गया। उसके बाद उपजिलाधिकारी के निर्देश पर कानूनगो गुलाबचंद भारती और हल्का लेखपाल अनिरुद्ध, जरवा कोतवाली पुलिस बल के साथ जाकर ग्राम समाज की जमीन को चिन्हित कर खाली करवाया। उसके बाद उप जिलाधिकारी ने सरकारी जमीन पर कुछ भी निर्माण नहीं करने का निर्देश दिया। लेकिन दबंग ग्राम समाज की जमीन को अपने कब्जे में लेने का प्रयास निरंतर कर रहे हैं। जिस पर घबराए ग्रामवासी फूलन देवी, कृष्णावती, मंजू, प्रभावती, रामवती, खातुनजहां, तसरीफउननिशा, सावित्री, मोहम्मद जैद,शाहिद, अहमदुल्ला आदि ग्रामीणों ने रास्ता खुलवाए जाने की मांग शासन से की है।

संवादाता बलरामपुर..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments