
पांच की मौके पर मौत दस हुए गंभीर रूप से घायल
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) कैसरगंज बाजार से होकर हुजूरपुर जाने वाले मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में सवारियों से भरी (टैंपू) को ट्रक डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे टेंपो में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई l और अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हुजूरपुर अंतर्गत पुरैनी निवासी, कैसरगंज थाना अंतर्गत रुकनापुर कला में तिलक समारोह में भाग लेने के पश्चात अपने घर वापस पुरैनी जा रहे थे lऑटो संख्या यूपी 40 AT0470 से लगभग दर्जनों लोग समारोह से वापस लौट रहे थे l हुजूरपुर रोड स्थित मदनी हॉस्पिटल के सामने ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। जिसमें टेंपो में बैठी सवारी में भगवान पुत्र सागर लालापुरवा उम्र 40 वर्ष थाना हुजूरपुर,अनिल पुत्र नन्हें उम्र 15 वर्ष अहिरन पुरवा हुजूरपुर ,खुशबू पत्नी रामअचल उम्र 35 वर्ष अहिरन पुरवा, जयकरन पुत्र दयाराम उम्र 40 वर्ष लाला पुरवा,, हरिश्चंद्र पुत्र बृजलाल उम्र 45 वर्ष लाला पुरवा ,की मौके पर ही मौत हो गई l अन्य घायल चंदन पुत्र सहज राम,सत्यम पुत्र महंत ,राजित राम पुत्र नन्हें ,मंगल पुत्र भवानी प्रसाद,कैलाशा पत्नी भगवान प्रसाद ,रामदीन पुत्र सूर्य लाल ,नंदलाल पुत्र केशवराम ,प्रदीप पुत्र सियाराम l सभी थाना हुजूरपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पाते ही मौके पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह ,प्रभारी दद्दन सिंह मय फोर्स घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे l तथा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज भर्ती करवाया जहां घायलों की हालत गंभीर होने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशांत कुमार कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया l
More Stories
विकास कार्यों में कमी होने कारण पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक पर साधा निशाना
राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रवेश बढ़ाने के लिए चलाया गया जनसंपर्क अभियान
सीडीओ ने उत्कृष्ट व अनुशासित कार्यशैली के लिए तीन होमगार्डों को प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित