
लार नगर निकाय चुनाव हुआ रोचक रेस में भाजपा
हाथी और कमल आमने सामने,बागी हुए कमजोर
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) लार नगर निकाय का चुनाव रोचक हो गया है। जगदीश यादव का लाश का साथ इस बार कही इतिहास न दोहरा दे। सपा का चेहरा बदल जाने के बाद हाथी और कमल आमने सामने हैं।
नगर निकाय चुनाव का आज प्रचार थम गया।भाजपा प्रत्याशी सरोज देवी ने रोड शो कर अपनी ताकत का एहसास कराया, वही इनके पति जगदीश यादव के अलग छाप की वजह से सर्वदलीय समर्थन भी जुलुश में शामिल होकर लोगों ने मंगलवार को दिया। जगदीश यादव करीब दो दशक से नगर के हर गरीबों और मजलूमों के घर पहुंचकर अपना फर्ज निभाते हैं। नगर के हर असहायों के मौत होने पर लाश के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी, ट्राली, ट्रेक्टर और आर्थिक सहयोग करते हैं। इनके इस परंपरा से लार निकाय चुनाव में दिग्गजो और भाजपा विरोधी ताकतों की चुनावी चल को चकनाचुर कर दिया है। भारी समर्थन भी गरीबों और असहायों की ओर से मिल रहा है। हालांकि की बसपा प्रत्याशी ख़लीदबिन नसीम भाजपा को टक्कर दे रहे है। वही हिन्दू मुस्लिम की जो लार में हवा बहती चली आ रही है, वह भी तेज हो गई है।वही सभी प्रत्याशियों ने अपना रोड शो कर अपनी ताकत दिखाई।
More Stories
राहुल गांधी का एनडीए सरकार पर तीखा हमला – कहा, बिहार बना क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’
बस स्टैंड पर सरकारी बस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
पुलिस मुठभेड़, दो अपराधी गिरफ्तार