November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सपा की नुक्कड़ सभा मे पहुँचे दिग्गज नेता किया जनता से अपील

नगर की जनता करेगी साइकिल की सवारी- अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह

बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गौरा बरहज पुलिस चौकी, माता की मन्दिर के पास समाजवादी पार्टी के द्वारा एक नुक्कड़ सभा का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सपा के तमाम दिग्गज नेता व कार्यकर्ता मौजूद । मंगलवार की देर शाम गौरा बरहज में समाजवादी पार्टी के द्वारा एक नुक्कड़ सभा आयोजन किया गया जिम सैकड़ों की संख्या में जनता उपस्थित रही। नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए अनुग्रह नारायण सिंह उर्फ खोखा सिंह ने बताया की भारतीय जनता पार्टी की सरकार भूख भय और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए प्रदेश में आई थी लेकिन सरकार के द्वारा न लोगों की भूख ही मिट पाई और ना ही भय और भ्रष्टाचार, उन्होंने बताया कि हर दिन कहीं ना कहीं लुट खसोट एवं महिलाओं पर अत्याचार देखा जा रहा है लेकिन वर्तमान सरकार आंख मूंदे बैठी है। भाजपा सिर्फ रेडियो और टीवी पर भाषण देकर अपनी लोकप्रियता बढ़ाने में लगी हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के नाम पर लोगों से छलावा करने का काम करती है। यही नहीं उन्होंने बताया कि आज के समय में सभी नौजवान, मजदूर, किसान, सहित व्यापारी वर्ग के लोगो ने यह मन मे ठान लिया है की, समाजवादी पार्टी की सरकार ही हम लोगों की दुख दर्द को समझेगी। उन्होंने बताया कि जितनी भी सरकारी योजना चलाई जा रही हैं वह गरीब, मजदुर, किसान, नौजवान लोगों के साथ सिर्फ छलावा हैं। सत्ता में रहकर जो लोग जी हजूरी करते हैं उनके लोगों के पास तक ही योजनायें पहुंच पाती है, अब ऐसा नहीं होगा व्यापारी वर्ग में निराश हो चला है और लोगों को अपनी भूल पर पछतावा हो रहा है,इस बार नगर पालिका में निश्चनिश्चित ही साइकिल दौड़ेगी इसमें कोई संदेह नहीं है।
वही पूर्व राज्यसभा सांसद कनक लता सिंह ने बताया की एक समय था जब मेरे पूज्य पिता मोहन सिंह के नाम से बरहज को जाना जाता था, वह नाम उनके गुणों व उनके कायो से जाना जाता हैं, उन्होंने सदैव जनता के हित मे कार्य किया, यदि वह जनता की भलाई ना सोच कर अपने सम्पत्ति के विषय में सोचा होता तो वह बिना राजनीति किए भी अर्जित कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया उन्होंने जो कुछ किया वे गरीब जनता के लिए की, मैं अपने माताओं, बड़े बुजुर्गों, नौजवान साथियों, बहनों, मजदूर, व किसानों से अपील करना चाहती हूं कि वे लोग एक बार अनूप मद्धेशिया को अपना अध्यक्ष बनाएं और बरहज में विकास रूपी गंगा बहाने में अपना सहयोग करें।जबकि पूर्व जिलाध्यक्ष गेनलाल यादव ने भाजपा सरकार की गलत नीतियों से लोगो सतर्क रहने की बात की।
संपर्क सूत्रों की माने तो बरहज में त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिल रहा है जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनूप मद्धेशिया पहले स्थान पर तो दूसरे स्थान पर श्वेता जयसवाल बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार बढ़त बना रही हैं, वहीं तीसरे नंबर पर निर्दल प्रत्याशी तारा जयसवाल पत्नी अजीत जयसवाल आगे बढ़ती दिखाई दे रही हैं। नुक्कड़ सभा में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद कनक लता सिंह रामभुआल निषाद,अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह,पीडी तिवारी, गेनलाल यादव, अवधेश चौधरी,अनूप कुमार मद्देशिया, राजन गुप्ता भुर्जी,अब्दुल खालिक,रविन्द्र विश्वकर्मा, आशीष सिंह,जावेद अख्तर, अमित मद्देशिया, रामबहादुर यादव,वीरेंद्र प्रसाद,पंकज निगम, राकेश मद्देशिया, अमरजीत यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।