
बड़हलगंज/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l चंडी माता पीठ बुढनपुरा में चैत्र नवरात्र के पुनीत अवसर पर हवन एवं कन्या पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। अष्टमी की अर्धरात्रि से माता के विशेष 108 पुष्प की माला, दीपक, एक पान का बीड़ा, नारियल फल, के साथ पूजन का एवं हवन का कार्यक्रम पूरी रात चलता रहा, प्रातः काल कन्या पूजन भोजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष विनय मिश्र, उपाध्यक्ष मुकेरीसोनकर, अर्जुन यादव, प्रबंधक आमोद गौड़, नीरज लाल, आलोक प्रकाश गौड़, उर्मिला मिश्रा, पंचानंद पाण्डेय, दीपक बाबा सहित अन्य लोगों भी कन्याओं का पूजन कर आरती उतारी और भोजन के लिए निवेदन किया, सिद्ध पीठ स्थल चंडी माता की कृपा सभी भक्तों पर निरंतर बनी रहती है समय-समय पर गोरखपुर जनपद के अलावा देवरिया, मऊ, आजमगढ़, कुशीनगर, गाजीपुर के भक्त गणों का आना जाना लगा रहता है,माँ अपने सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती हैं।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’