मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)l हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुंबई के लालबाग के साईं बाबा की पालकी लेकर पदयात्रा करने वाले भक्तों का भिवंडी के, वरिष्ठ समाज सेवक व उद्योगपति साईं नाथ रंगा राव पवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के दौरान साईं बाबा पालकी लेकर आए हुए साईं भक्तों के चेहरे पर खुशी की लहर देखा गया
गुरुवार को भिवंडी शहर के चंदन बाग इलाके में राज राजेश्वरी मंदिर कामत घर में प्रवेश करने के बाद रंगा राव पवार के स्मृति में उनके सुपुत्र साईनाथ रंगा राव पवार द्वारा, लालबाग से आए हुए सभी साईं भक्तों के लिए भोजन, पेयजल, मेडिकल, व आराम करने की व्यवस्था प्रदान की गई। आर,बी पवार, फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष, वरिष्ठ समाज सेवक व उद्योगपति तथा पूर्व नगर सेवक साईनाथ रंगा राव पवार लगातार 26 वर्षों से साईं भक्तों के आवाभगत में तन मन धन से समर्पित रहे है। साईं नाथ पवार ने बताया कि सबसे पहले साईं भक्तों के लिए उचित व्यवस्था के अलावा, आरती, महाप्रसाद, 4 डॉक्टरों की टीम के अलावा आराम करने के साथ-साथ सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इस दिव्य अवसर पर भारतीय जनता पार्टी भिवंडी शहर के जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी, भिवंडी मनपा पूर्व नगरसेवक निलेश चौधरी, पूर्व नगरसेवक सुमित पाटील, भाजपा भिवंडी शहर उपाध्यक्ष विठोबा नाईक, समाजसेवक रवि पाटील, पप्पू खंडागले, श्याम भोईर, विकास पाटील, भिवंडी मनपा बाजार समिति सदस्य नितेश ऐनकर, समाज सेवक मयूर चौधरी सहित भक्तों की भारी भीड़ उपस्थित रही।
More Stories
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक
कुर्ला विधानसभा 174 (अजा)मे मंगेश कुडालकर को मिल रहा मुसलमानों का भारी समर्थन,
कुर्ला एल वार्ड के भ्रष्ट अधिकारियों की जेब भरो और जमकर करो अवैध निर्माण