December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वन्देमातरम भारत माता की जय के साथ झंडा यात्रा हुआ सम्पन्न

देवरिया (राष्ट्र की परंपरा) 13 अगस्त…देवरिया लोक निर्माण विभाग के मुखिया अधीक्षण अभियंता देवरिया वृत्त देवरिया के नेतृत्व में निर्माण खंड व प्रांतीय खंड के कर्मचारी अधिकारी अमृत महोत्सव के अवसर पर एकजुट होकर झंडा पद यात्रा प्रांतीय खंड से सुभाष चौक होते हुए शहीद स्मारक पर अपनी झंडा यात्रा को माल्यार्पण व पुष्पार्पण कर समाप्त किया।इस झंडा यात्रा में मुख्य रूप से अधीक्षण अभियंता जी.एस.वर्मा प्रांतीय खंड अधिशासी अभियंता राजेश कुमार सिंह निर्माण खंड के अधीशासी अभियंता संजीव सिंह दोनों खंडों के सहायक अभियंताओं में प्रमुख रूप से अजय नारायण सिंह, बीबी सिंह, ए.के.सिंह ,सहित सभी की उपस्थिति दिखाई दी

तो अवर अभियंताओं में मुख्य रूप से अनिल यादव ,साहब हुसैन, अनूप सिंह ,प्रदीप कटियार ,सुधांशु यादव ,राजकुमार , आलोक पांडे,रामलखन, नवीन चौरसिया शिव कुमार सिंह, आर.के. सिंह आदि समेत सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया ।

ठेकेदारों ने भी निकाला झण्डा यात्रा

ठेकेदारो ने भी अपने सघ के बैनर तले वरिष्ठ ठेकेदारों के नेतृत्व में अमृत महोत्सव अवसर पर झंडा पदयात्रा प्रांतीय खण्ड से झंडा लेकर सुभाष चंद चौक होते हुए शहीद स्मारक पर विधिवत माल्यर्पण कर पदयात्रा को विराम दिया।

देवरिया के ठेकेदारों ने देश के प्रति अपनी राष्ट्रप्रेम उजागर करते हुए वंदे मातरम भारत माता की जय के उद्घघोष के साथ प्रांतीय खंड से चलकर मालवीय रोड स्थित स्मारक पर पुष्पमाला अर्पण, कतारबद्ध हो ठेकेदारों ने पदयात्रा शहीद स्मारक पर आकर समाप्त की।

मुख्य रूप से ठेकेदारों में कृष्ण देव तिवारी राजू तिवारी,श्रीकृष्ण चौबे, गिरजेश मिश्रा, चीनी बाबा,दीपक, मनोज सिंह, हरेराम सिंह, पंकज सिंह, बबलू सिंह, सादिक अली ,अरुण सिंह, रविशंकर सिंह, विकास दुबे, दिनेश दुबे ,संतोष उपाध्याय, संजीव सिंह ,अवधेश सिंह यादव,झुनझुन, बलवंत यादव, आदि ठेकेदार बढ़-चढ़कर तिरंगा यात्रा में भागीदारी निभाई ।

संवादाता देवरिया….