
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। सीबीएसी बोर्ड के 12वी का परिणाम मंगलवार सुबह घोषित हुआ जिसमें उपनगर के अग्रणी विद्यालय आरएल एकेडमी स्कूल की छात्रा और मशहूर मशरूम व्यापारी की बेटी जोया अंसारी ने विद्यालय मे 93% अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। परिणाम घोषित होने के उपरांत ही जोया के परिवार मे खुशी की लहर दौड़ गई वहीं परिवार के लोग आपस मे मिठाई खिलाकर खुशियां मनाने लगे दूसरे तरफ रिश्तेदारों और आस पड़ोस के लोगों के बधाई देने का तांता लग गया। विद्यालय ने उत्तीर्ण आए सभी छात्रों को उनके अभिभावकों के साथ मिठाई खिलाकर व उपहार देकर सम्मानित किया और आगे भविष्य की उज्जवल कामना की प्रार्थना की। इस दौरान विद्यालय मे सभी छात्र छात्राएं आपस मे मिठाई खाकर एक दूसरे को बधाई दिए और खूब खुशियां मनाई। विद्यालय का नाम रोशन होने पर जोया अंसारी ने मंच के माध्यम से अपने इस कामयाबी का श्रेय विद्यालय के प्रबंधक संदीप सर को दी और विद्यालय के अन्य शिक्षकों को अपना प्रेरणा स्वरूप बताते हुए कहा कि मुझे इस काबिल बनाने मे मेरे शिक्षकों का बहुत सहयोग रहा जिससे मैं आज इतना बेहतर अंक प्राप्त कर पाई हु।
More Stories
कृषकों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के दिए निर्देश
सिंगापुर भेजने के नाम पर 25 लाख की ठगी, कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
सार्वजनिक नाला पर अतिक्रमण रोकने के सम्बंध में ग्रामोंणो किया विरोध