June 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महिलाओं ने बट वृक्ष की पूजा अर्चना कर सोलह श्रृंगार कर व्रत रखा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पयागपुर के पंचायती मंदिर मे महिलाओं ने विशेष श्रद्धा के साथ बट वृक्ष की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर अपने व्रत को पूरा किया। बट वृक्ष का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व होने के कारण यह पूजा एक विशेष स्थान रखती है, जिसे हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। पूजा का आयोजन शहर के विभिन्न मंदिरों और बागों में किया गया, जहां महिलाओं ने मिलकर तेल, फूल, मिठाई, और आम के पत्ते चढ़ाए। इस अवसर पर विशेष रूप से सजने के लिए महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजी धजी नजर आईं। पूजा के दौरान बट वृक्ष के चारों ओर दीपक जलाए गए और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे वातावरण धार्मिकता और भक्ति से भर गया। महिलाओं ने कहा कि बट वृक्ष की पूजा से पति, परिवार तथा संतान सुख की प्राप्ति होती है। विशेष व्रत रखने वाली महिलाओं का मानना है कि इस पूजा के माध्यम से वे अपने परिवार की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
पूजा के बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी और अपने व्रत को सफल घोषित किया। इस अवसर पर समुदाय के अन्य सदस्यों ने भी सहभागिता की और महिलाओं के उत्साह को बढ़ाया।
स्थानीय निवासियों ने इस आयोजन को लेकर खुशी जताई और कहा कि यह परंपरा आगे भी इसी तरह से चलती रहनी चाहिए। इस पूजा के माध्यम से महिलाएं एकजुट होती हैं और अपने परिवार की खातिर अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करती नजर आई!