
सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। विद्युत उपकेंद्र अचलपुर चौधरी के ग्राम पंचायत ऐदहा में लगा ट्रांसफार्मर खराब होने से तीन दिन से विद्युत आपूर्ति बाधित है। भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीण हलकान व परेशान हो गए हैं।विद्युत उपकेंद्र अचलपुर चौधरी के ग्राम पंचायत ऐदहा में लगा ट्रांसफार्मर खराब हो गया, जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है।
राम बहादुर,राम सुरेश,सालिकराम, अशोक, मंगरू ठेकेदार,राजेन्द्र कुमार,कासिम बेग,अकरम बेग, मिस्बाह नूरी आदि ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने से चार दिन से बिजली सप्लाई बाधित है जिससे कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में बिजली न होने से लोगों को परेशानी हो रही है और बच्चों को पढ़ाई में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
विद्युत विभाग एसडीओ रेहराबाजार वेद प्रकाश ने बताया कि ट्रांसफार्मर को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।।
More Stories
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा: डंपर से टकराई आल्टो कार, पांच की मौत
गुलशन यादव हत्याकांड: दो और इनामी आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू व बाइक बरामद
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में कमियां, अधिशासी अभियंता ने किया निरीक्षण