July 10, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जमीन के विवाद में महिला की नृशंस हत्या, दो सगे भतीजे गिरफ्तार

कौशांबी। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जनपद कौशांबी में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां जमीन के विवाद में दो सगे भतीजों ने मिलकर अपनी ही सगी चाची की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने महिला को गोली मारी, इसके बाद धारदार हथियार से वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी।

घटना कौशांबी के सराय अकिल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मृतका की पहचान 58 वर्षीय सुशीला देवी के रूप में हुई है, जो अपने खेत में काम कर रही थीं। उसी दौरान उनके दोनों भतीजे खेत में पहुंचे और पहले से रची साजिश के तहत ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद जब सुशीला देवी जमीन पर गिर पड़ीं, तो हमलावरों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतका और आरोपियों के बीच पिछले कई वर्षों से भूमि संबंधी विवाद चल रहा था, जिसे लेकर कई बार पंचायतें भी हुई थीं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया।

पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या के पीछे जमीन का पुराना विवाद सामने आया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

यह घटना न सिर्फ अपराध की गंभीरता को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि जमीन के झगड़े किस हद तक इंसान को अमानवीय बना सकते हैं।