April 27, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का एमएलके पीजी कॉलेज से हुआ शुभारंभ

एमएलके पीजी कॉलेज की छात्रा शिफा नाज ने फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए किया आवेदन

बलरामपुर।(राष्ट्र की परम्परा)अर्हता तिथि एक जनवरी 2022 के आधार पर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ एमएलके पीजी कॉलेज में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, जो युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं फार्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं तथा आस पड़ोस के ऐसे व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में नही है उनका भी नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए प्रेरित करें।

मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल ने कहा कि लोकतंत्र में जनता के पास मताधिकार की ऐसी शक्ति जिसके माध्यम से जनता अपना प्रतिनिधि चुनते हैं, जो कि विधायिका में जाकर जनता के प्रमुख मुद्दों को उठाता है। मताधिकार के प्रयोग के लिए जरूरी है कि मतदाता सूची में नाम शामिल हो। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, त्रुटि सही करने के लिए 1 नवंबर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 7, 13,21 व 27 नवंबर को विशेष अभियान चलेगा। सभी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के नाम जोड़ने व हटाने के लिए विशेष कैंप लगेंगे। मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए फार्म-6 भरा जाएगा, किसी प्रवासी द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फार्म-6ए,नाम कटवाने के लिए फार्म-7 मतदाता सूची में दर्ज नामों में त्रुटि ठीक कराने के लिए फॉर्म-8 तथा एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान को दूसरे पर स्थानांतरित कराने के लिए फॉर्म-8ए भरकर संबंधित पोलिंग बूथ के बूथ लेवल अधिकारी, मतदाता पंजीकरण केंद्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में से किसी एक जगह प्रस्तुत कर सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है,इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर मोबाइल से यह सेवाएं प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर एमएलके पीजी कॉलेज में वोटर हेल्पलाइन बूथ पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रही छात्रा शिफा नाज द्वारा फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राजेंद्र बहादुर, डीआईओएस गोविंदराम, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र, प्राचार्य एमएलके पीजी कॉलेज डॉ जे॰पी॰ पांडे, स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ राजीव रंजन, डॉ आलोक कुमार, लेफ्टिनेंट एनसीसी देवेंद्र कुमार चौहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिद अहमद, मुन्नालाल व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।