भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील अंतर्गत बनकटा थाना क्षेत्र के विकासखंड बनकटा ग्राम सभा प्रताप छापर के ग्राम प्रधान अजीत सिंह उर्फ जड़ी की गोली मारकर देर रात अज्ञात हमलावरों के द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम हेतु बॉडी देवरिया भेजे जाने की खबर है ।
प्राप्त समाचार के मुताबिक देवरिया,जनपद के बनकटा विकासखंड क्षेत्र के प्रताप छापर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान अजीत सिंह उर्फ जड़ी सिंह की गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या किए जाने की बड़ी खबर सामने आई है। बताते चलें कि बनकटा थाना क्षेत्र की सोहनपुर बजार के बीच गांव में स्थित पुरानी दुर्गा मन्दिर से दक्षिण पूर्व के कोने पर स्थित एक मकान के अन्दरजो स्तानीय निवासी पंकज की मकान के अंदर गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया हैं। वहीं मौके ताश के पत्ते और चप्पले भी मिलने की आम चर्चा है।, प्रताप छापर ग्राम सभा के जंजिरहा गांव के निवासी अजीत सिंह उर्फ जड़ी सिंह, को लेकर एक सिंडिकेट होने की भी चर्चा अक्सर गर्म रही। वहीं युवा ग्राम प्रधान जड़ी सिंह दर्जनों मुकदमे, दर्ज होने की चर्चा है पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है, और जॉच में जुट गई है। सूत्र बताते हैं जुआ खेलने के दौरान विवाद शुरू हुआ जो हत्या में तब्दील हो गया। इसके अतरिक्त अन्य पिछले विवाद भी शामिल हैं शराब की तस्करी सहित प्रापर्टी के विवाद से भी इस घटना को जोड़ा जा रहा है। वहीं पुलिस जांच कर असलियत सामने लाने की कोशिश में लग गई है।
More Stories
लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेसी उतरेंगे सड़क पर – बदरे आलम
यूपी में कांग्रेस इस बार विधानसभा सत्र के दौरान ताकत दिखाने की तैयारी मे।
किराए के मकान में रहने वाले 26 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या