
पौड़ी /उत्तराखंड (राष्ट्र की परम्परा) उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 16.35 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक इनामी साइबर अपराधी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारण निवासी साजिद खान (20 वर्ष) के रूप में हुई है। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस के अनुसार, कोटद्वार क्षेत्र की दो पीड़ितों — आरती बेलवाल और गणेश चौधरी — ने साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि आरोपियों ने परिजनों को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर आरती बेलवाल से 6.90 लाख रुपये और गणेश चौधरी से 9.45 लाख रुपये ठग लिए थे।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों घटनाएं एक ही साइबर गिरोह द्वारा अंजाम दी गई हैं। इसके बाद पुलिस की टीम ने तकनीकी सर्विलांस और अन्य इनपुट के आधार पर 24 जून को साजिद खान को बिहार से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद साजिद को पौड़ी लाया गया और बृहस्पतिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर ठगी के ऐसे मामलों में लोग अनजान कॉल या धमकी भरे संदेशों से सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
More Stories
ज्ञान का पर्व: गुरु पूर्णिमा
सैनिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी सम्पन्न: आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश
संदिग्ध परिस्थिति में मौत से मचा हड़कंप