November 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा परिणाम घोषित

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) प्राप्त समाचार के मुताबिक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा परिणाम घोषित होने के सम्बन्ध में अभी तक प्राप्त सूचना के मुताबिक मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटपार रानी में बीए तथा एम. ए. हिन्दी में विद्यार्थी रहीं भाटपार रानी के ग्राम फुलवरिया की निवासी पारूल सिंह एम.ए. हिंदी में विद्यार्थी रहीं दुर्गा तिवारी ने हिन्दी विषय में नेट के लिए सफलता हासिल की है|वहीं इसी तरह से स्नातक स्तर तक हिंदी विषय की विद्यार्थी रहीं ग्राम चनुकी निवासी गुङिया पाण्डेय ने संस्कृत विषय में नेट क्वालीफाई किया है।जानकारी के मुताबिक भाटपार रानी कस्बे के निवासी एवं महाविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के विद्यार्थी असलम सिद्धिकी ने भी प्राचीन इतिहास विषय में नेट क्वालीफाई किया है|
इन चारों विद्यार्थियो की इस महती सफलता पर उन्हें उनके शिक्षक एवं विद्यालय परिवार ने अपने हृदय तल की गहराईयों से अपनी बधाईयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना किया है। बताया जा रहा है कि इन तीनों बच्चियों तथा असलम ने बिना किसी कोचिंग के ही गवंई परिवेश में रहकर अपने स्वाध्याय के बल पर ही ये बड़ी सफलता हासिल की है|