
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )वरिष्ठ बीजेपी नेता और मुंबई के पूर्व उप महापौर बाबू भाई भवानजी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में अराजकता का आलम है और वहां कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है। एक बयान में भवानजी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।
भवानजी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को करारा जवाब दिया है। उन्होंने ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे राजधर्म निभाने में असफल साबित हो रही हैं। ममता बनर्जी के कार्यकाल में कोलकाता में समय समय पर हिंसा की वारदाते और दंगे हो रहे हैं जो कि दुर्भाग्य पूर्ण है।
मुंबई के पूर्व डेप्युटी मेयर बाबुभाई भवानजी ने यह भी कहा कि ममता देश को गुमराह नहीं सकती। वह अपने राज्य में कानून व्यवस्था को नियंत्रित नहीं कर पा रही हैं । बल्कि एक वर्ग विशेष को बढ़ावा दे रही हैं। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में डेढ़ दर्जन के करीब पुलिस वाले भी घायल हुए हैं। उसके बाद भी हमलावर खुले आम घूम रहे हैं।उन्होंने ममता बनर्जी से अनुरोध किया है कि वह आतंकवादी भाषा न बोले, वह लंबे समय तक सीएम रहीं, उन्हें पता होना चाहिए कि सार्वजनिक रूप से कैसे बोलना है। भारत में तब तक ऐसा कुछ नहीं होगा, जब तक देश में भाजपा सरकार है और सारा देश पीएम मोदीजी के साथ है,। भवानजी ने बंगाल में तुर्त राष्ट्रपती शासन की मांग की है, और इस मांग को लेकर जल्द ही देश प्रेमियों और “एनजीओ” को साथ लेकर (नॉन पॉलटिकल) देश भरमे ममता हटाओ, देश बचाओ अभियान चलाएंगे और आंदोलन शुरू करेंगे।
More Stories
क्या होता है गुड फ्राइडे ? क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे ?
आधी सच्चाई का लाइव तमाशा: रिश्तों की मौत का नया मंच
भांडुप पश्चिम मे ३० वा सालाना उर्ष