June 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज में शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल की मूर्ति का हुआ अनावरण

बड़हलगंज/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज बड़हलगंज में कालेज परिवार द्वारा निर्मित शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल के मूर्ति का अनावरण चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी द्वारा किया गया!
इस अवसर पर विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल ने आजादी के समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज उनके नाम पर बने मेडिकल कॉलेजो से बच्चे डाक्टर बन के निकल रहे है। जो कि हम सभी के लिए गौरव का विषय है । इस कालेज के बच्चों द्वारा अपनी पढाई पूरी कर लेने के बाद अपने सहयोग से निर्मित राजा हरिप्रसाद मल्ल के मूर्ति को बनवा कर लगवाया इस नेक काम के लिए बच्चे धन्यवाद के पात्र है!
इस अवसर पर मुख्य रूप से चेयर मैन प्रतिनिध महेश उमर, अतुल सिंह, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज राजेश कुमार वर्मा, आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी, प्रशांत शाही, मण्डल अध्यक्ष बृजेश वर्मा, अष्टभुजा सिंह, निकेत शाही, शिवजीत सिंह रेंजर, राजीव पाण्डेय, ओम प्रकाश तिवारी, राज बहादुर तिवारी विधायक मेडिकल कॉलेज के सभी बच्चे मौजूद रहे।