
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने आगामी बकरीद त्योहार के दृष्टिगत जनपद के थाना धर्मसिंहवा क्षेत्र के ग्राम मुसहरा में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की। इस अवसर पर ग्राम के संभ्रांत व्यक्ति, ग्राम प्रधान और अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लोगों से शांति और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से भाईचारे के साथ त्योहार मनाने और इसे सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की। बैठक के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने धर्मसिंहवा कस्बे में पैदल गश्त किया। इस दौरान एसडीएम मेंहदावल संजीव राय, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्वदवन सिंह, तहसीलदार मेहदावल अल्पिका वर्मा सहित पुलिस और तहसील के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एसडीएम मेंहदावल संजीव राय, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्वदवन सिंह, तहसीलदार मेहदावल अल्पिका वर्मा सहित पुलिस और तहसील से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की और त्योहार को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
More Stories
ट्रंप के साथ लंच करने जा रहे पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर, भारत को कूटनीतिक झटका? कांग्रेस ने मोदी पर साधा निशाना
पीएम मोदी की ऐतिहासिक क्रोएशिया यात्रा, ईरान-इजरायल युद्ध की घोषणा और भारत-कनाडा संबंधों में प्रगति
नोएडा में देर रात घर में भीषण आग, एसी में शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, कोई जनहानि नहीं