June 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने की गो-संरक्षण अनुश्रवण समिति व बर्ड फ्लू के नियंत्रण एवं रोकथाम की समीक्षा

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गो-संरक्षण अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति और बर्ड फ्लू के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में स्थापित गो-आश्रय स्थलों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि कम गोवंश संरक्षित वाले आश्रय स्थलों के गोवंशों को समीप के गो-आश्रय स्थलों में स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी गो-आश्रय स्थलों में गोवंशों के लिए दाना, चोकर, भूसा और स्वच्छ जल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बैठक में बर्ड फ्लू के नियंत्रण और रोकथाम के लिए भी चर्चा की गई। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र ने बताया कि जनपद में विकास खंड स्तर पर अंतर्विभागीय 9 रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है और वर्तमान में जनपद से आईवीआरआई इज्जतनगर बरेली प्रेषित सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि क्षेत्रों में सैंपल संकलित करने का कार्य अधिक कर दिया जाए और गठित अंतर्विभागीय टीम रोकथाम और नियंत्रण के लिए सतर्क और तैयार रहे।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने निर्देश दिया कि सभी गो-आश्रय स्थलों की नियमित जांच और निगरानी की जाए और गोवंशों के स्वास्थ्य परीक्षण और भौतिक स्थिति की जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि साइलेज टेंडर के लिए ग्राम पंचायत से साइलेज आपूर्ति ऑर्डर शीघ्र ही जारी कराया जाए।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, मुख्य पशु‌चिकित्साधिकारी डॉ0 एसके तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात अभय मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार यादव, ईओ नगर पालिका अवधेश कुमार भारती, रामस्त उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, सगरत पशुचिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी खलीलावाद, सूचना अधिकार सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।