March 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विवाहिता ने फाँसी लगा कर अपनी जीवन समाप्त की

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा) आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के जाललीपुरा निवासिनी 30 वर्षीय रीना देवी पत्नी संतोष कुमार शर्मा शनिवार की सुबह घर से रोड पर तहलने के लिए निकली लेकिन देर सुबह तक जब घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों ने रीना की तलाश करना शुरू किया तो रीना अपने घर के बगल में काली अस्थान के पास घूरा गुप्ता के बन रहे मकान का छज्जा जो डालने के लिए बना था उसके रोड में अपने साल का फंदा बनाकर फांसी पर झूल यह चीज देखकर के घर वालों को होश उड़ गए और इसकी सूचना चौकी प्रभारी सिकंदरपुर ज्ञान प्रकाश तिवारी और थाना अध्यक्ष विकास कुमार पांडे को दिया यह लोग मौके पर पहुंचे और फांसी के फंदे से नीचे उतरे थाने ले गए और थाने ले जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया रीना की शादी 2003 के जून महीने में हुई थी रीना का मायका मर्यादपुर थाना मधुबन जनपद मऊ में है मायके वाले मौके पर पहुंच गए हैं रीना की दो बेटी और दो बेटा है