February 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

समाजसेवक अकील खटीक की मेहनत रंग लाई

प्रभाग ,168 तकियावार्ड स्थित जामा मस्जिद परिसर मे पानी सुरु

उक्त समस्यां को दैनिक राष्ट्र की परम्परा समाचार पत्र के अंक मे प्रमुख्ता से की गयी थी प्रकाशित

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। कुर्ला पश्चिम क्षेत्र के युवा समाजसेवक अखिल खटीक के अथक प्रयत्नो से प्रभाग ,168 के अंतर्गत तक्यावार्ड परिसर मे जामा मस्जिद की एक बड़ी पानी की समस्या थी तक्यावार्ड परिसर के जामा मस्जिद मे पिछले पाच महिने से पानी नही आ रहा था । मस्जिद मे नमाजीओ को वजू को करने के लिए पानी नही उपलब्ध हो पा रहा था। पानी की समस्या प्रतिदिन बना रहता था इस विषय की समस्यां को लेकर समाज सेवक अकील खटीक ने एल विभाग मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेरलेकर व जलविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को विनती पत्र देकर अनुरोध किया था और इस समस्या पर मनपा अधिकारियों ने ध्यान दिया और पांच महिनो के उपरांत युवा समाजसेवक अकील खटीक की मेहनत रंग लाई और पानी की व्यवस्था सुचारु रूप से सुरू हो गया है। कुर्ला में सबसे ज्यादा युवा समाजसेवक अकील खटीक सक्रिय रहते हैं व स्थानिक जनसमस्याओ को लेकर लिखित विनती पत्र के माध्यम से अधिकारियों को अपने प्रभाग 168 के परिसर मे गटर नाले व अन्य कई समस्याओ की अवगत कराया करते हैं जिस पर अधिकारी संज्ञान लेते हैं और तत्काल प्रभाव से जो संभव मदद होती है वह करने की कोशिश करते है ताकि आम जनमानस को असुविधा न हो और मनपा की समस्त योजनाओं का लाभ स्थानिको को मिल सके । कुर्ला क्षेत्र के इस नवयुवक पर बड़े बुजुर्ग माता बहनों का विशेष आशीर्वाद रहता है युवा समाजसेवक अकील खटीक 168 के क्षेत्र के हर काम में सक्रिय दिखाई देते हैं चाहे समाजसेवा हो चाहे धार्मिक कार्यक्रम हो चाहे पुलिस संबंधित कोई कार्य हो या किसी भी विभाग संबंधित कोई कार्य हो यदि युवा समाजसेवक अकील खटीक के पास किसी की फरियाद गई है जो संभव मदद होती है वह संभव मदद करने की पूरी कोशिश करते हैं और मनपा अधिकारियों तक उसे समस्या को रखकर अवगत करने का प्रयास करते हैं।