
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। थाना आलमबाग के आने वाले क्षेत्र मे एक सनसनीखेज मामला उभरकर सामने आया है जिसमे विशेष समुदाय के कुछ दबंग लड़कों ने हिंदू परिवार की दुकान में घुसकर बुरी तरह मारपीट की है।
इस घटना मे दुर्गावती को और उनके परिवार को दुकान में घुसकर मारपीट की जिसकी जानकारी दुर्गावती ने अपने साथ घटित हुई आप बीती घटना हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी कैमरे के समक्ष बताई ।
दुर्गावती ने बताया की भगवान श्रीरामजी के भजन बज रहे थे उसी बात पर दूसरा पक्ष नाराज हो गया और मारपीट करने लगा। दुर्गावती और उनके परिवार ने इस घटना की पुरी जानकारी थाना आलमबाग व उच्च पुलिस अधिकारी को दी है। उसके बाद दुर्गावती और उनके पति को मेडिकल के लिए पुलिस प्रशासन ने भेजा है और उनकी तहरीर भी ली गई है और प्रशासन ने उचित कारवाई का आश्वासन दिया है। दुर्गावती ने हिंदु समाज पार्टी व प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
More Stories
नावालिका को बलेरो ले गई :पुलिस पर हैं सत्ता के दबाव में आरोपी छोड़ने जैसे गंभीर आरोप
जनता के हक के लिए होगा संघर्ष-विजय रावत
युवक की गोवा में मौत गांव में कोहराम