December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शिक्षण संस्थान की स्थापना 1 जुलाई सन 66 को हुई थी 58 वीं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आज से शुरू

आज श्री बब्बन सिंह शिक्षण संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय बब्बन सिंह की 127वीं जयंती स्वर्गीय राज नारायण सिंह की 21वीं एवं सत्य नारायण सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर नव कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न प्रदर्शनियों का दो दिवसीय कार्यक्रम आज से शुरू।

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
समस्त मानवता के कल्याणार्थ, विश्व शांति, क्षेत्रीय जनता की खुशहाली, छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों, और अभिभावकों के भाग्योदय आसुरी शक्तियों के विनाश एवं देवत्व के अभ्युदय के लिए युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं वंदनीय माता भगवती के सूक्ष्म निर्देशन में पूर्णा–वती यज्ञ आयोजित की जाती है। उसी क्रम में 09 नवंबर शनिवार को विद्यालय में हरिद्वार से पधारे परिव्राजक श्री प्रेम प्रकाश मिश्र की मंडली के नेतृत्व में संस्थान की छात्राओं और क्षेत्रीय महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा विद्यालय से प्रारंभ होकर विभिन्न गांव जैसे रतसिया,सिकटिया, नोहर छापर, भटवलिया होते हुए विद्यालय पर समाप्त हुई। यात्रा से पूर्व पूर्व परिव्राजक प्रेम प्रकाश मिश्र द्वारा यज्ञ के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर संस्थान के कुल मुख्य डॉ तेज प्रताप सिंह प्रबंधक संस्थान भानु प्रताप सिंह प्रबंधक चंद्र प्रताप सिंह प्रधानाचार्य जगत नारायण सिंह राकेश रंजन सिंह एवं संस्थान के सभी शिक्षक कर्मचारी और क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे कलश यात्रा के पश्चात गायत्री माता की आरती की गई और प्रसाद का वितरण किया गया शाम को कथा का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति रही कल दिनांक 10 नवंबर को प्रातः 8:00 से पूर्णाहुति कार्यक्रम होगा तथा शाम 5:00 बजे दीपयज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति प्रार्थनीय है।