बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर नगरा मार्ग पर बनहरा गांव के पास शनिवार की 12:00 बजे दिन में गोपालपुर गांव निवासी 28 वर्षीय प्रेमी राम पुत्र स्वर्गीय सुखलाल अपने बुआ के गांव बस्ती बुजुर्ग आए थे उनके बुआ के लड़के का आज फलदान था बस्ती बुजुर्गों से आने वाले लोगों की व्यवस्था करने के लिए बाजार से सब्जी लेने के लिए सिकंदरपुर आ रहे थे अभी रास्ते में ही थे बनारस गांव के पास तब तक बोलेरो से आमने-सामने टक्कर हो गया स्थानीय लोगों की मदद एवं पुलिस की सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मृतक घोषित कर दिया मृत्यु की सूचना जैसे ही प्रेमी राम के के बुआ के घर पहुंचा खुशनामा माहौल गमगीन हो गया और वहां से भाग कर सब लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंच गए जहां से पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम हाउस जिला चिकित्सालय बलिया भेज दिया गया प्रेमी दो भाई थे प्रेमी की पत्नी कंचन का रोग करके बुरा हाल था वही उनकी बुआ बस्ती बुजुर्ग गांव निवासी एवं फूफा के लड़कों का रो-रो करके बुरा हाल था उधर मृत्यु की सूचना प्रेमी राम के गांव गोपालपुर थाना पकड़ी जैसे ही मिली उनकी पत्नी कंचन देवी अपना शुद्ध खो चुकी थी और अस्पताल पहुंची अस्पताल में चारों तरफ घूम करके अपनी पति को देख रही थी लेकिन पुलिस ने उसके आने से पहले पति के 100 को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया था प्रेमी राम का कोई औलाद नहीं है 5 साल पहले शादी हुई थी बोलेरो और बाइक दोनों पुलिस कस्टडी में है
More Stories
बच्चों को बैड टच और गुड टच के बारे में बताना बेहद जरुरी- एडीजे
समसामयिक परिवेश में भारतीय नौसेना की जिम्मेदारियां एवं चुनौतियाँ
अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग पकड़ने लगा तूल