December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जर्जर भवन में संचालित हो रही साधन सहकारी समितिया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) बहराइच जनपद के पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत आधा दर्जन स्थानों पर बने साधन सहकारी समितियो को अपने जीणौ उद्भार की दरकार जर्जर भवन के अंदर बैठकर सचिन कर रहे किसानों को खाद का वितरण जिसको लेकर दोनों को खतरा बना रहता है!
पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत पंडरी,सेवढा पयागपुर खुटेहना राजापुर सहित आधा दर्जन स्थानों पर साधन सहकारी समिति संचालित है जिसमें राजापुर साधन सहकारी समिति ढह चुकी है निजी भवन में समिति चल रही है! ग्राम पंचायत खुटेहना में वर्ष 1980 में स्थापित साधन सहकारी समिति ग्रामीण गोदाम की स्थिति पूरी तरह जर्जर हो चुका है बरसात का पानी भवन के अंदर भर जाता सारी दिवाले चटक चुकी हैं परंतु अभी तक भवन का मरम्मत नहीं कराया जा सका है! जबकि पंडरी पयागपुर का भी साधन सहकारी भवन अपनी बदनसीबी पर आंसू बहा रहा है !जर्जर पड़े साधन सहकारी भवन की तरफ जिम्मेदार विभाग ध्यान नहीं दे रहा है!
वैसे जब इस बारे में सहायक आयुक्त एआर, सीयस संजीव तिवारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि इसके लिए शासन को पत्राचार किया गया, है! साथ ही सभी साधन सहकारी समिति पर खाद उपलब्ध करा दी गई है किसानों को इस बार खाद की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी!