बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। ग्रामसभा भाटी में विकास के नाम पर हो रही अनियमितता का आरोप लगा है। राकेश कुमार राय पुत्र जनार्दन राय ग्राम पंचायत भाटी निवासी द्वारा तहसील दिवस पर 17 मई 2025 को शिकायत कर्ता द्वारा ग्राम सभा मे हुई घोर अनियमितता की शिकायत की थी।वही मनरेगा द्वारा हो रहे कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाया की ग्राम प्रधान व ए पी ओ, सचिव की मिली भगत से भ्रष्टाचार हुआ है। 16 मई 2025 से 16 जून 2025 तक के मस्टररोल में 167 श्रमिकों की उपस्थिति बताई गई है ,जो यह आंकड़ा पूरी तरह फर्जी है।पूर्व में भी राकेश राय ने जिलाधिकारी बलिया को 26 फरवरी में ग्राम पंचायत के राज्य वित्त व केन्द्रीय वित्त योजना के अंतर्गत कराये गए 46 कार्यों का वित्तीय वर्ष 2022 -23से2024-25 तक व मनरेगा कार्य अंतर्गत कराये गए 21निर्माण कार्यों मे अनिमितता की जांच कर दोषियों के विरुद्ध करवाई की मांग की थी। इसको लेकर शिकायत कर्ता को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया गया। शिकायत कर्ता का आरोप है कि देर शाम शनिवार 6बजे गांव के सतिमाई के स्थान पर हमलावरों द्वारा लगभग 10-12 की संख्या में घात लगाकर हमला कर घायल कर दिया गया,जिसमे राकेश राय उर्फ रिंकू राय बुरी तरह घायल हो गये। घायल राय द्वारा डायल न0112 पुलिस पर फोन कर इसकी जानकारी दी गयी, पुलिस मौके पर पहुँचकर घायल राय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुँचाया। पीड़ित की पत्नी रेनू राय द्वारा थाने पर तहरीर देकर हमलावरो पर उचित करवाई की मांग की। वही एस एच ओ सिकन्दरपुर प्रवीण कुमार सिंह से इस घटना की जानकारी लेने पर, बताया कि पीड़ित का अपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वही पीड़ित राकेश कुमार राय की पत्नी रेनू राय ने पुलिस पर एकतरफा करवाई करने का आरोप लगाया,और कहा कि मेरे पति को मारा भी गया ,उनको ही जेल में बंद कर दिया गया,मैं पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट हूँ,और न्याय के लिए उच्च अधिकारियों के पास जाऊँगी।
More Stories
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा: डंपर से टकराई आल्टो कार, पांच की मौत
गुलशन यादव हत्याकांड: दो और इनामी आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू व बाइक बरामद
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में कमियां, अधिशासी अभियंता ने किया निरीक्षण