November 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दबंगों ने सार्वजनिक नाली पर किया अवैध कब्ज़ाग्रामीणों में आक्रोश

महराजगंज तराई,/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।थाना महाराज गंज तराई ग्राम बदलपुर में मुख्य रास्ता आर. सी. सी. मार्ग है जिसे दोनों तरफ नाली बनी हुई है
पूरब तरफ जो नाली है उस मे पानी बहता है
और पश्चिम तरफ की नाली को कुछ दबंग किस्म के लोगों ने पाट कर कब्जा कर लिया है। तथा नाली बंद कर के रखा है ग्राम सभा प्रधान भी ध्यान नहीं दे रहे हैं दो दिन पहले सफाई कर्मी नाली साफ कर रहे थे उनसे कहा गया तो बोले एक ही तरफ की सफाई हो पायेगी
अब एक तरफ की नाली बंद होने की वजह से आने जाने वाले ग्रामीणों को बहुत दिक्कत होती है और बच्चे उसी मे गिरते रहते हैं ग्रामीणों ने नाली पर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है जिससे गांव के पानी की निकासी हो सके ।ग्रामीण
श्रमवीर सिंह, बहादुर सिंह,हारून , मुंशी,आरिफ , रशीद, रहमुल्लाह , धोखे,अय्यूब ,रशीद,मुंशारीफ , रफीक,जलील, इब्राहीम,समीउल्ला (छटकऊ) ,मुंशीलालता प्रसाद, ढोढे,
अनीस अहमद, मुनीर ,शहाबुद्दीन , इस्तीखार,राम सुमिरन, दासे,इबारत, कासिमसत्तन, बाबू राम,नसीम , समेत सैकड़ो लोग नाली पर अवैध कब्जे हटवाने की मांग जिला प्रशाशन से की है।