भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) लोक आस्था के महा पर्व छः दिनों तक चलने वाले छठ पूजा की शुरूआत नहाए खाए के साथ मंगलवार ,,,,,से शुरू हो गई है। इस बीच ही छठ पूजा के लिए क्षेत्र के सभी पोखरे एवं नदी के किनारों पर बने छठ घाटों की साफ सफाई के विशेष इंतजाम किए गए हैं।साथ ही वेदियों को बना कर रंग रोगन भी किया गया है। इस वर्ष छठ का यह महापर्व मुख्य रूप से सात नवंबर को मनाया जायेगा , व्रत की शुरुआत नहाय-खाय के साथ ही कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से होती है। जो कि तीन दिवसीय नियम-संयम एवं व्रत के साथ चौथे दिन सूर्योदय काल में भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर महिलाओ द्वारा पारण किया जाता है।इस वर्ष इस लोक आस्था के महापर्व की शुरुआत पांच नवंबर से हो कर,आठ नवंबर की सूर्योदय काल में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो जाएगा।बताते चलें कि व्रत की शुरुआत मंगलवार को नहाय-खाय से हो रही है। चूंकि इस व्रत में स्वच्छता का विशेष महत्व होता है। इसलिए प्रथम दिन घर की साफ-सफाई एवं स्नान आदि के बाद इस दिन तामस पूर्ण भोजन लहसून- प्याज इत्यादि का त्याग कर दिया जाता है।दिन में एक बार (चावल) भात एवं कद्दू की सब्जी का भोजन कर जमीन पर शयन किया जाने का विधि है। दूसरे दिन को खरना अर्थात पंचमी के दिन उपवास रख कर सायंकाल गुड़ से बनी खीर का भोजन किए जाने की VV विधि है। जबकि आखिरी और तीसरे जो है वह अपने आप में काफ़ी महत्व रखता है जिसमें डाला सहित छठ को निराहार रहकर बांस की सूप और डलिए में विभिन्न प्रकार के फल, मिष्ठान, नारियल, ऋतुफल, ईख आदि रखकर नदी, तालाब, पोखरा एवं बावरी के किनारे दूध, जल या गंगाजल से अर्घ्य दिया जाता है। और रात को जागरण किया जाता है।
इसी त्योहार को लेकर मंगलवार यूपी बिहार बार्डर पर स्थित रामपुर/प्रतापपुर, एवं गंगा बक्स कनोडिया उच्चतर विद्यालय शाहपुर के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक छठ पूजन कार्यक्रम का दृश्य प्रस्तुत किया गया वहीं छठ पूजा में लगने वाले सामान का प्रबंध विद्यालय प्राचार्य गिरी बिना भूषण द्वारा किया गया।आयोजन विद्यालय द्वारा किया गया। छठ पूजा व्रत प्रस्तुति में छात्रा ऋतु कुमारी, छोटी कुमारी, प्रमिला, प्रीति, अंजली, अंकिता, सोनल, अंशु, ऋतु, कंचन अनुष्का, अंशिका, निकिता, करीना कुमारी और नेहा कुमारी आदि ने भाग लिया। शिक्षक धीरेन्द्र कुमार यति, सतीश कुमार, आदित्य राय, कुंदन श्रीवास्तव, भीमशंकर शुक्ला, सचिन कुमार, हरेंद्र सिंह सहित शिक्षिका वर्ग में प्राचार्य गिरी बिना भीषण, सुनीता पांडेय और मनुप्रिया आदि उपस्थित रहे। जबकि बनकटा विकास खण्ड क्षेत्र स्थित इंगुरी सराय के गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधक अंकित मद्धेशिया द्वारा विद्यालय में छठ पूजा का आयोजन कराया गया जहां छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के डायरेक्टर मिहिर मल्लिक के देखरेख में संपन्न हुआ।
More Stories
एक यूनिट रक्त बचाएगा तीन जिंदगी : प्रो.पूनम टंडन
चोरी की सात बाइक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
भाजपा ने शुरू किया बूथ अध्यक्षों का चुनाव