December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छठ व्रत में विधवा महिला के सामने थी आर्थिक तंगी मदद को आगे आए:अश्वनी सिंह

भाटपार रानी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भाटपार रानी तहसील क्षेत्र स्थित एक कुशवाहा परिवार के सामने छठ व्रत में आड़े आ रहे आर्थिक तंगी की बात सुन कर तहसील क्षेत्र के शिवराजपुर ग्राम निवासिनी विधवा महिला जो बसंत कुशवाहा की छोटी बहू हैं और विधवा भी है ऐसी खबर सुन कर सड़क से गुजर रहे समाज सेबी अश्वनी कुमार सिंह के द्वारा उक्त विधवा महिला को रोक कर हाल चाल जानने एवं विधवा महिला द्वारा पैसे के अभाव में छठ व्रत नहीं कर पाने की स्थिति में होने की बात को सुन कर समाजसेवी अश्वनी कुमार सिंह ने विधवा की आर्थिक मदद करते हुए आगे भी खंड विकास अधिकारी भाटपार से महिला का घर बनवाने की बात कहा जिससे आस पास खड़े लोगों ने भी इस कार्य से प्रभावित हो कर धन्यवाद करते हुए प्रशंसा किया है।