June 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शहीद जवान के नाम बनेगा सड़क उपवन और स्मृति द्वार-अनिल राजभर

जवान को पशु तस्करों ने पिकअप से रौंदा था इलाज के दौरान हुई थी मृत्यु

चंदौली(राष्ट्र की परम्परा)
जिले के सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत उकनी वीरमराय गांव के शहीद हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार सिंह के घर शुक्रवार को पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर. परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं उनके नाम गांव में आने वाली सड़क, उपवन और स्मृति द्वार बनाने का वादा किया।
उकनीबीरम राय गांव शहीद पुलिस के परिजनों से मिलकर शोक प्रकट करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर
उकनी विरमराय गांव निवासी दीनानाथ सिंह के दो पुत्र राजीव रंजन सिंह और दुर्गेश कुमार सिंह और चार पुत्री है, राजीव रंजन एयरफोर्स में तैनात है वही दुर्गेश सिंह जौनपुर के चंदवक थाना में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात थे। बीते शनिवार को पशु तस्करों ने जौनपुर के चंदवक थाना के समीप पीकअप वाहन से रौंदते हुए फरार हो गये। इलाज के दौरान पुलिस कर्मी की मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस महकमा और परिजनों में हड़कंप मच गया।
मंत्री अनिल राजभर के पहुंचते ही पिता फफक फफक कर रोने लगे। मंत्री ने परिवार और पिता को आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का भरोशा दिया। शहीद पुलिस जवान दुर्गेश सिंह की स्मृति में गांव में आने वाली मुख्य सड़क,स्मृति उपवन और स्मृति द्वार बनाये जाने और इस दु:ख की घड़ी में हर पल साथ खड़ा रहने का भरोशा दिया।
इस मौके पर कमलेश यादव, अभय प्रजापति, अशोक प्रजापति, प्रकाश राजभर, अतुल सिंह, राजेश राजभर, रवि श्रीवास्तव, निठोहर सत्यार्थी, अरूण रत्नाकर, प्यारेलाल यादव, राजीव रंजन सिंह, अमित सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।