June 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कर्मचारियों की उपस्थिति हेतु बायोमेट्रिक मशीन लगा

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक डॉ दिग्विजय द्वारा डॉ0 व कर्मचारियों की उपस्थिति हेतु बायोमेट्रिक मशीन लगा दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,सिकन्दरपुर में व्यवस्थाओं के सुधार के क्रम में बायोमेट्रिक मशीन लगाई गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर पर कर्मचारियों के लेट से आने की शिकायत बार -बार की जा रही थी । जिसको लेकर कई बार तहसील दिवस पर भी कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर शिकायती पत्र दिया गया था । प्रभारी अधिक्षक डा दिग्विजय ने बताया कि शासन के मंशा के अनुरूप समय से सभी को उपस्थिति अनिवार्य है । जिसके लिए मशीन लगाई गई है ।मशीन के लग जाने से पारदर्शिता के साथ ही आम जनता को भी इसका लाभ मिल सकेगा ।