September 13, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रामपुर-मखदुमपुर एवं मदरहा-बहराडंडी तटबंध का किया स्थलीय निरीक्षण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अधिशासी अभियंता ड्रेनेज खण्ड-2, संत कबीर नगर अजय कुमार द्वारा धनघटा तहसील के अन्तर्गत घाघरा नदी के तट पर स्थित रामपुर-मखदुमपुर एवं मदरहा-बहराडंडी तटबंध का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान भारी वर्षा के कारण हुए रेनकट को भरने का कार्य होते हुए पाया गया। अवशेष रेनकट भरने के आवश्यक निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता ने बताया कि वर्तमान में नदी का जलस्तर 79.00 मी. है जो की खतरे के बिंदु 79.400 से 40 सेमी नीचे प्रवाहित हो रही है, तटबंध सुरक्षित है एवं तटबंध की सतत निगरानी की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता एवं समस्त जूनियर इंजीनियर उपस्थित रहे।