बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
बारिश और आंधी के कारण बृहस्पतिवार की देर रात रतसर- पचखोरा मार्ग पर स्थित साईं की तकिया के समीप सड़क पर विशाल बरगद का पेड़ गिर गया। बीच सड़क पर पेड़ गिरने से पूरी रात आवागमन बाधित रहा। इस कारण लागों को परेशानी का सामना करना पड़ा। छोटे वाहन को छोड़ दोनों ओर भारी वाहनों की लम्बी कतारें लगी रही। राहत की खबर यह है कि जिस वक्त पेड़ गिरा उस वक्त उधर से कोई वाहन या कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था जिससे जान-माल का नुकसान नही हुआ। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर हटाया। जिसके बाद सुबह लगभग दस बजे आवागमन शुरू हो सका। एक हफ्ते से हो रही लगातार बारिश से आमजन के जीवन पर असर पड़ा है। कहीं पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो रहा तो कहीं जर्जर हो चुके कच्चे मकान ढह जा रहे हैं। दिहाड़ी कर पेट भरने वाले मजदूरों के कामकाज पर भी असर पड़ा है।
बारिश बनी मुसीबत, रतसर- पचखोरा मार्ग पर बरगद का विशाल पेड़ गिरा,आवागमन बाधित

More Stories
नहीं पहुंचे महाकुंभ, तो माघी पूर्णिमा पर घर पर ही करें स्नान-दान
अवैध मिट्टी खनन जारी, बेखौफ चल रहे हैं लोडर
भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव सम्पन्न