बलिया( राष्ट्र की परम्परा)नगर पंचायत रतसड स्थित गांधी आश्रम चौराहे पर पुलिस पिकेट के समीप लगा स्ट्रीट लाईट के चार बैट्री वृहस्पतिवार की रात चोर खोल ले गए। घटना स्थल पर गिरे बैट्री बाक्स के ढक्कन जब दुकानदारों ने देखा तो उपर लगी बैट्री गायब थी। बताते चले कि गांधी आश्रम चौराहे के आसपास चार बैंक स्थित है साथ ही इसकी सुरक्षा के लिए पिकेट पर चौबीस घंटे पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। चोरी की घटना को लेकर अगल – बगल के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। सोलर लाइट को पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने लगवाया था जो विगत कई वर्षो से मरम्मत के अभाव में खराब पड़ा था।
गांधी आश्रम चौराहे पर पुलिस पिकेट के समीप चार सोलर बैट्री चोरी, दुकानदारों में दहशत

More Stories
देर रात अचानक टूटा तार को कर्मियों ने जोड़,हादसा टला
जनपद देवरिया में चला मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 603 व्यक्तियों व 364 वाहनों की हुई चेकिंग
ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी की दिनदहाड़े हत्या, पिपरा इलाके में दहशत का माहौल