देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य राजस्व अधिकारी जेआर चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डीसीसी) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की जून-2024 की त्रैमासिक बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जनपद का ऋण जमानुपात एवं वार्षिक ऋण योजना की प्रगति की बैंकवार समीक्षा की गयी, जिसमें जून-2024 को समाप्त वार्षिक तिमाही में जनपद ने वार्षिक ऋण योजना के लक्ष्य 541069.90 लाख के सापेक्ष 142591.73 लाख की उपलब्धि प्राप्त की, जोकि लक्ष्य का 26.35 प्रतिशत रही। वार्षिक ऋण योजना 2024-25 में कृषि क्षेत्र की उपलब्धि 13.29 प्रतिशत एवं कुल प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र की उपलब्धि 19.32 प्रतिशत रही जो कि काफी असंतोषजनक है। साथ ही जून-2024 तिमाही में जनपद का ऋण जमानुपात रेसियों 41.92 प्रतिशत था। जोकि राज्य के औसत लक्ष्य 59 प्रतिशत से कम है। जनपद के लगभग सभी प्रमुख बैंकों का ऋण जमानुपात रेसियों 40 प्रतिशत से कम है एवं सभी बैंको को ऋण जमानुपात के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सख्त निर्देश दिया गया। कृषि, उद्योगों, एवं अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में ऋण को बढ़ावा देकर जनपद के ऋण जमानुपात रेसियों को राज्य के औसत लक्ष्य तक प्राप्त करने का निर्देश जारी किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के लक्ष्य से अधिक उपलब्धि एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों को सी०सी०एल० ऋण में वितरण में जनपद की राज्य में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सराहना की गयी एवं इसमें उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बडौदा यू०पी०बैंक एवं सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा प्राप्त उपलब्धि की प्रशंसा की गयी।
बैठक में सभी शासकीय योजनाओं, स्वयं सहायता समूहों, किसान क्रेडिट कार्ड, व्यवसाय ऋणों एवं पी० एम० स्वनिधि से सम्बन्धित ऋण पत्रावलियों को समय से स्वीकृत व वितरित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी शासकीय योजनाओं के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश भी दिया गया। वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन को बढ़ाने एवं जनपद का ऋण जमानुपात बढ़ाने हेतु सभी बैंक को मानिटरेबल एक्शन प्लान तैयार करने हेतु भारतीय रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी ने निर्देशित किया तथा मानिटरेबल एक्शन प्लान का डाटा अग्रणी जिला प्रबन्धक, देवरिया को भेजने हेतु निर्देशित किया, साथ ही साथ अग्रणी जिला अधिकारी द्वारा जनपद का ऋण जमानुपात बढ़ाने हेतु क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया गया एवं भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित की जाने वाले आर०बी०आई०-90 क्विज के बारे में बताया गया।
बैठक में विधायक प्रतिनिधि देवरिया सदर नवीन सिंह द्वारा उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं के सुलभ एवं सफल क्रियान्वयन के लिए बैंको को सुझाव दिया गया। साथ ही साथ किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले समस्त किसानों को के०सी०सी० उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
अन्त में अग्रणी जिला प्रबन्धक अरूणेश कुमार द्वारा विधायक प्रतिनिधि देवरिया सदर, मुख्य राजस्व अधिकारी जे०आर० चौधरी एवं जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय को सभी बैंको द्वारा लक्षित प्रगति के आश्वासन के साथ सभी उपस्थित गणमान्य अधिकारियों एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बैठक का समापन किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह, जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजन कुमार सिंह, उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आलोक पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ए०के० वैश्य, तथा विभिन्न बैंकों से आये हुए वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला बैंक समन्वयक भी उपस्थित रहे।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
कर अधिवक्ताओ ने एडिशनल कमिश्नर का किया मौन घेराव
मार्ग निर्माण के लिये ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन व मरम्मत के लिए शासन की मांग
दिशा की बैठक में सड़क मरम्मत ,विभागीय योजनाओं पर हुई सांसद की अध्यक्षता में हुई