June 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अज्ञात वाहन की ठोकर से वृद्ध घायल

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। थाना क्षेत्र निवासी एक वृद्ध को तहसील रोड गैस गोदाम के नजदीक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे वे घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरहज थाना क्षेत्र अंतर्गत डेईडीहा निवासी मोती चंद पाल 70,पुत्र स्व शिवनन्दन पाल शनिवार को किसी काम से तहसील के तरफ गए थे, वहां से जब अपने ठेला गाड़ी लेकर अपने घर जा रहे थे, अभी वह गैस गोदाम के पास पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घायल वृद्ध को देख आस पास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी, मौके पहुँची पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गम्भीर हालत को देखते हुए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।