संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया है कि दिव्यांगजन विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना अंतर्गत सहायक उपकरण हेतु जनपद के विकास खण्डो पर दिनांक 21 से 30 मई तक वृहद चिन्हीकरण कैंप का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जनपद के ऐसे दिव्यांग जिन्हें पिछले 03 वर्ष में उपकरण नही प्राप्त हुआ है उन्हें दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा सहायक उपकरण जैसे- ट्राइसाइकिल व्हीलचेयर, कान की मशीन वैशाखी, स्मार्ट फोन एमआरकिट, लेपेरेसीकिट एवं स्मार्टकिट योजना तथा यू0डी0आई0डी0 कार्ड आदि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का वितरण शिविर आयोजन कर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का वितरण शिविर आयोजन दिनांक 21 मई 2025 को विकास खण्ड खलीलाबाद/नगर क्षेत्र खलीलाबाद और मगहर, विकास खण्ड हैंसर एवं नगर पंचायत हैंसर में दिनांक 22 मई 2025 को, विकास खण्ड सेमरियावा में दिनांक 23 मई 2025 को, विकास खण्ड बेलहरकला/नगर पंचायत बेलहर में दिनांक 24 मई 2025 को, विकास खण्ड बघौली में दिनांक 26 मई 2025 को, विकास खण्ड सांथा/नगर पंचायत धर्मसिंहवा में दिनांक 27 मई 2025 को, विकास खण्ड पौली में दिनांक 28 मई 2025 को, विकास खण्ड मेंहदावल/नगर क्षेत्र मेंहदावल में दिनांक 29 मई 2025 एवं विकास खण्ड नाथनगर/नगर क्षेत्र हरिहरपुर दिनांक 30 मई 2025 को आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अपना आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा पासपोर्ट साहज फोटो लेकर संबंधित ब्लाक पर उपस्थित होकर अपना चिन्हीकरण करा लें जिससे सहायक उपकरण प्रदान कर लाभान्वित किया जा सके।
More Stories
कृषकों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के दिए निर्देश
सिंगापुर भेजने के नाम पर 25 लाख की ठगी, कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
सार्वजनिक नाला पर अतिक्रमण रोकने के सम्बंध में ग्रामोंणो किया विरोध