संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने जनपद स्तरीय मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (एमसीएच) नियंत्रण कक्ष/वार रूम का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामानुज कनौजिया सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस नियंत्रण कक्ष की स्थापना का उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान करना और जनहित में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि यह कंट्रोल रूम गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की निगरानी, सहायता एवं शिकायत निस्तारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामानुज कनौजिया ने बताया कि एमसीएच नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर 7398374222 जारी किया गया है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि आशाओं और एएनएम के माध्यम से निजी चिकित्सालयों में प्रसव हेतु गर्भवती महिलाओं को ले जाने की सूचना नियंत्रण कक्ष को देने पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि सुरक्षित संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जा सके।
नियंत्रण कक्ष में उच्च जोखिमयुक्त गर्भवती महिलाओं को उचित परामर्श, एएनसी एवं प्रसव संबंधी शिकायतों का त्वरित निस्तारण, 7 से 9 माह की गर्भवती महिलाओं का फॉलोअप, तथा सीवियर एनीमिक महिलाओं के लिए ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी और संस्थागत प्रसव के लिए समय पर सलाह भी दी जाएगी। यह एमसीएच नियंत्रण कक्ष मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के द्वितीय तल पर कक्ष संख्या 23 में स्थापित किया गया है।
इस अवसर पर सीएमएस डॉक्टर रामप्रवेश, विनीत कुमार श्रीवास्तव (जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम), संगीता (जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता), डॉ. विनय कुमार सोनी (डीआईओ), डॉ. सोहन गुप्ता (डिप्टी सीएमओ), सुजीत कुमार सिंह (अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर), संजीव कुमार (डीसीपीएम), बृजेश कुमार (डीएएम), डॉ. अबूबकर (क्वालिटी कंसल्टेंट), डॉ. मुबारक अली (एपिडेमियोलॉजिस्ट), इम्तियाज अहमद (फैमिली प्लानिंग मैनेजर) व धीरज कुमार (डाटा कम एकाउंटेंट) सहित कई चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
डीएम ने किया मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ, हेल्पलाइन नंबर जारी
RELATED ARTICLES
