
भावनायें पुलकित पुलकित,
आशायें भी कम्पित कम्पित,
तेरी धुंधली छाया से चित्रित,
भूल गया तन रज मंजु मृदुल,
तुम बिन जीवन सूना सूना है,
नाथ तुम्हारे बिन हर पल सूना है।
हृदय हिलोरें ले रहा प्रफुल्लित,
तन-मन है कुसुमित कुसुमित,
मन मयूर नृत्य कर थिरकित,
आशायें उम्मीदें हुईं तरंगित,
तुम बिन श्रृंगार सूना सूना है,
नाथ तुम्हारे बिन हर पल सूना है।
हे माधव हे राघव श्रीहरि विष्णु,
अच्युत, केशव, गोपाल, कृष्ण,
अवधेश, सुरेश, लक्ष्मीपति हो,
आदित्य तुम ही कमलापति हो,
तुम बिन यह भक्त अधूरा है,
नाथ तुम्हारे बिन हर पल सूना है।
- कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’
More Stories
भीमहर गांव में महिला से मारपीट, पति सहित कई पर गंभीर आरोप
ब्रेकिंग नदी में डूबने से तीन युवको की दर्दनाक मौत
सिकंदरपुर थाना गेट के सामने आग लगने से दो दुकानों में भीषण नुकसान, हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख