Tuesday, November 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने किया सीसी रोड का लोकार्पण, वार्डवासियों में...

नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने किया सीसी रोड का लोकार्पण, वार्डवासियों में खुशी की लहर

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के वार्ड संख्या 17 नंदना उत्तरी पश्चिमी में रविवार को नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने नवनिर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया। यह कार्य 15वीं वित्त आयोग 2024-25 के अंतर्गत स्वीकृत परियोजना के तहत पूरा किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह सीसी रोड निर्माण कार्य सावित्री राय के मकान से शिवचरण कुशवाहा के मकान तक किया गया है, जिसमें नाली रिपेयर व स्लैब निर्माण कार्य भी शामिल है। इस परियोजना की कुल लागत ₹8,88,000 निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें – 25 हजार का इनामिया अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा, कोपागंज पुलिस की बड़ी सफलता

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि श्यामसुंदर जायसवाल, अवर अभियंता, निर्माण लिपिक, जलकल प्रभारी, तथा नगर पालिका के नियमित, संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी उपस्थित रहे। वार्ड के नागरिकों ने इस विकास कार्य पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उन्हें लंबे समय से चली आ रही सड़क और नाली की समस्या से राहत मिलेगी।

नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने कहा कि नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।

ये भी पढ़ें – लेखक गाँव : शब्दों की साधना और सृजन का हिमालय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments